
मूर्ख बातूनी कछुआ-पंचतंत्र
Moorakh Batooni Kachhua-Panchtantra मूर्ख बातूनी कछुआ-पंचतंत्र
tweet " class="pin-it-button" count-layout="vertical">

Moorakh Batooni Kachhua-Panchtantra मूर्ख बातूनी कछुआ-पंचतंत्र
किसी तालाब में कम्बुग्रीव नामक एक कछुआ रहता था। तालाब के किनारे रहने वाले संकट और विकट नामक हंस से उसकी गहरी दोस्ती थी। तालाब के किनारे तीनों हर रोज खूब बातें करते और शाम होने पर अपने-अपने घरों को चल देते। एक वर्ष उस प्रदेश में जरा भी बारिश नहीं हुई। धीरे-धीरे वह तालाब भी सूखने लगा।
अब हंसों को कछुए की चिंता होने लगी। जब उन्होंने अपनी चिंता कछुए से कही तो कछुए ने उन्हें चिंता न करने को कहा। उसने हंसों को एक युक्ति बताई। उसने उनसे कहा कि सबसे पहले किसी पानी से लबालब तालाब की खोज करें फिर एक लकड़ी के टुकड़े से लटकाकर उसे उस तालाब में ले चलें।
उसकी बात सुनकर हंसों ने कहा कि वह तो ठीक है पर उड़ान के दौरान उसे अपना मुंह बंद रखना होगा। कछुए ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह किसी भी हालत में अपना मुंह नहीं खोलेगा।कछुए ने लकड़ी के टुकड़े को अपने दांत से पकड़ा फिर दोनो हंस उसे लेकर उड़ चले। रास्ते में नगर के लोगों ने जब देखा कि एक कछुआ आकाश में उड़ा जा रहा है तो वे आश्चर्य से चिल्लाने लगे।
लोगों को अपनी तरफ चिल्लाते हुए देखकर कछुए से रहा नहीं गया। वह अपना वादा भूल गया। उसने जैसे ही कुछ कहने के लिए अपना मुंह खोला कि आकाश से गिर पड़ा। ऊंचाई बहुत ज्यादा होने के कारण वह चोट झेल नहीं पाया और अपना दम तोड़ दिया।
सीख : बुद्धिमान भी अगर अपनी चंचलता पर काबू नहीं रख पाता है तो परिणाम बुरा होता है।
यह भी जरूर पढ़े ↵
- टिटिहरी का जोड़ा और समुद्र का अभिमान-पंचतंत्र
- शेर ऊंट सियार और कौवा-पंचतंत्र
- रंगा सियार-पंचतंत्र
- खटमल और बेचारी जूं-पंचतंत्र
- चतुर खरगोश और शेर-पंचतंत्र
- बगुला भगत और केकड़ा-पंचतंत्र
- मूर्ख साधू और ठग-पंचतंत्र
- दुष्ट सर्प और कौवे-पंचतंत्र
- व्यापारी का पतन और उदय-पंचतंत्र
- सियार और ढोल-पंचतंत्र
- बन्दर और लकड़ी का खूंटा-पंचतंत्र
- प्रारंभ की कथा-मित्रभेद-पंचतंत्र
- ठा. केसरीसिंह बारहठ : THAKAR KESHARI SINGH BARAHAT
- टाबरा वास्ते कहाणियां : TABRO VASTE KAHANIYAN
- राजस्थानी वात संग्रह : RAJASTHANI VAT SANGRAH
- मीठालाल खत्री री रचनायां म्हारी उणरी बात : MHARE UNARI BAT : MITHALAL KHATRI